एसडीएम ने किया धान सेंटरों का निरीक्षण, कई सेंटर पहुंच स्थानों पर लगवाए

घुंघचाई। एसडीएम ने धान क्रय केंद्रों पर पहुंचकर जांच पड़ताल कि इस दौरान क्रय केंद्र प्रभारियों के ना मिलने पर नाराजगी जताई इसके अलावा अनुपयोगी जगह लगे क्रय केंद्र को हटाकर दूसरी जगह स्थापित कराया एक जगह धान की खरीद होती पाई गई उन्होंने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को किसानों के धान तोलने के निर्देश दिए। धान की कटाई युद्ध स्तर पर क्षेत्र में अभी व्यापक रूप से शुरू नहीं हो पाई है और शासन द्वारा निर्धारित किया गया धान का समर्थन मूल्य किसानों को मिले इसको लेकर के मंगलवार को उप जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने साधन सहकारी समिति घाटमपुर घुंघचाई उदरहा के अलावा 94 गांव में

लगाए गए धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया बलरामपुर में केंद्र प्रभारी मौजूद नहीं थे जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और किसानों का हर कीमत पर धान खरीदने के निर्देश दिए इसके अलावा भगवतीपुर बिलंदपुर अशोक में किसानों का धान खरीदा जा रहा था जिस पर वे संतुष्ट हुए उन्होंने प्रतिदिन 300 कुंतल तक धान खरीद करने के निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिए इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि गुणवत्ता के अनुरूप धान की खरीद की जाए बॉर्डर के आखिरी छोर पर बाजार गंज में एक धार्मिक स्थल पर लगा धान क्रय केंद्र के लिए किसानों को भी पहुंचने में सुविधाएं देखी गई जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव यहां स्थापित किया गया क्रय केंद्र हटाने के निर्देश देते हुए खुद एक अन्य जगह पर उपयुक्त जगह चिन्हित करते हुए धान क्रय केंद्र स्थापित करवाया और इस दौरान केंद्र प्रभारी को किसी भी समस्या के होने पर उनसे संपर्क करने के लिए कहा अचानक उपजिलाधिकारी के भ्रमण से क्रय केंद्र प्रभारियों में खलबली मची रही। इंनसेट। बाजार गंज क्रय केंद्र नेफेड का है और यहां पर रसूखदार लोग क्रय केंद्र प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा पर जबरन धान खरीदने का दबाव बना रहे थे जिस पर केंद्र प्रभारी ने घटनाक्रम के बाबत उप जिला अधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया और उन्होंने कहा कि यदि कोई भी जोर जबरदस्ती करें और गुणवत्ता के अनुरूप तो उसकी खरीदना की जाए इस दौरान क्रय केंद्र प्रभारी ने अपने पद को छोड़ने के लिए गुहार लगाई जिस पर उसे स्पष्ट किया गया कि आप नियम के तहत कार्य करें कोई भी आप पर बेवजह दबाव नहीं बनाएगा।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000