गन्ना कालेज को अनुदान सूची पर लेने की राज्यपाल ने भी दी सहमति, विधायक बाबूराम पासवान ने लखनऊ में की मुलाकात

कालेज प्राचार्य के साथ विधायक बाबूराम पासवान ने लखनऊ में गवर्नर से की मुलाकात, पूरनपुर आगमन का न्योता भी दिया

पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने आज लखनऊ में राज्यपाल महामहिम आ. आनंदीबेन पटेल जी से मिलकर पूरनपुर के गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय को अनुदान पर लेने के संबंध में वार्ता की जिस पर महामहिम ने अपनी सहमति दी। अपने नाम कालेज की जमीन होने की बात सुनकर वे काफी खुश हुईं। पूरनपुर की जनता की तरफ से उन्हें पूरनपुर आगमन का आमंत्रण भी दिया।
गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर को शासकीय अनुदान पर लेने के लिए विधायक बाबूराम पासवान ने 2 दिन पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके कॉलेज को अनुदान पर लेने को कहा था। जिस पर मुख्यमंत्री ने अति शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया था। आज राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी इस संबंध में मुलाकात की और उन्हें बताया कि पूरनपुर में गन्ना कृषक महाविद्यालय के नाम की लगभग 9 एकड़ जमीन उनके ही नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है और यह कॉलेज राज्यपाल का ही है जिसे गन्ना किसानों के चंदे से बनाया गया है एवं संचालित किया जा रहा है। विधायक ने राज्यपाल से कहा कि कॉलेज को अनुदान पर लेने से इलाके के गरीब पिछड़े व दलितों को अपने बच्चों को पढ़ाने में काफी सुविधा रहेगी क्योंकि शिक्षण शुल्क प्रति वर्ष का सिर्फ 132 रुपया ही रह जाएगा। इस पर राज्यपाल ने सहमति जताते हुए डिग्री कॉलेज को अनुदान सूची में शामिल कराने का आश्वासन दिया।


गन्ना कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार शर्मा, अनूप कुमार शुक्ला व सतीश मिश्र पत्रकार भी साथ रहे। श्री मिश्र ने अपनी पुस्तक “लॉक डाउन के शॉक” भी गवर्नर को सौंपी और काव्यात्मक आमंत्रण पत्र भी दिया।

कालेज की तरफ से वार्षिक पत्रिकाएं व देवी माँ की सुंदर प्रतिमा भी भेंट की गई।

विधायक ने बताया कि कॉलेज को अनुदान पर लेने के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी महामहिम से सार्थक वार्ता हुई जिसका फायदा पूरनपुर की जनता को मिलेगा।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000