बदला जमाना : यहां तो कोई नहीं आया उचित दर की दुकान लेने, समूह को हुआ आवंटन
घुंघचाई। ग्राम पंचायत अभय पुर माधौपुर मैं उचित दर विक्रेता की दुकान के आवंटन को लेकर विद्यालय में खुली बैठक बुलाई गई लेकिन लोग कोटे की दुकान लेने को तैयार नहीं हुए अधिकारियों के भरसक प्रयास कर समझाने के बाद स्वयं सहायता समूह को दुकान आवंटित की गई तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात रही।
शासन द्वारा उचित दर विक्रेता की दुकान के माध्यम सेगेहूं चावल केरोसिन के अलावा अन्य घर के उपयोग में आने वाली वस्तुओं का वितरण उचित दर में किया जाता है जिसको लेने के लिए लोग जमकर लोगों की दावत करते हैं यहां मामला उल्टा दिखाई दिया घटनाक्रम ग्राम पंचायत अभय पुर माधौपुर का है जहां पहले रहे उचित दर विक्रेता ने दुकान से इस्तीफा दे दिया था जिसको लेकर पहले दुकान आवंटन को लेकर बैठक हो चुकी है लेकिन विफल रही आज फिर गांव के प्राथमिक विद्यालय में उचित दर विक्रेता के चयन को लेकर बैठक की गई जिसमें चुनाव अधिकारी भगवत शरण गंगवार ने ग्रामीणों से आवेदन मांगे लेकिन लोग उचित दर विक्रेता की दुकान लेने के लिए तैयार नहीं हुए इसके बाद खंड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्वयं सहायता समूह को बैठक में बुलाया और उन्हें दुकान लेने के लिए प्रेरित किया गया लेकिन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी उचित दर विक्रेता की दुकान लेने से साफ इंकार कर दिया जिस पर बताया गया कि आप सब लोगों के लिए अगर यह दुकान प्रस्तावित नहीं हो पाई तो आप लोगों को दूरदराज अटैच होने वाली दुकान से खाद्यान्न लाना पड़ेगा घंटों समझाने के बाद खालसा स्वयं सहायता समूह की कमलजीत कौर के नाम उचित दर विक्रेता की दुकान का आवंटन कर दिया गया तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली क्योंकि यहां कम खाद्यान्न आता है लोगों का आरोप है कि जितना उचित दर विक्रेता की दुकान में लाभ नहीं हो पाता है उससे ज्यादा खाद्यान्न लाने के दौरान वहां लोगों को घूस देनी पड़ती है बार हल समस्या का निदान होने पर अधिकारी खुश थी वही गांव में ही दुकान हो जाने से ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा इस मौके पर सुरक्षा के लिहाज से चौकी प्रभारी गौरव बिश्नोई प्रधान हरविंदर कौर बलबीर सिंह जसविंदर सिंह सुखदीप सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें