
विश्व हृदय दिवस : रोटरी क्लब रॉयल्स ने कराई निशुल्क जांच और बचाव के लिए किया जागरूक
पूरनपुर। आज विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने हेल्थ केयर पैथोलॉजी कोतवाली रोड पूरनपुर के सहयोग से एक जांच शिविर का आयोजन किया।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया कि आज विश्व हृदय दिवस के अवसर पर एक पैथोलॉजी लैब में लोगों का ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा सभी लोगों को हृदय रोगों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। मरीजों को हृदय रोग के लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। समय रहते किस तरह से आने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है बताया गया।
मरीजों को व्यायाम के लिए प्रेरित किया गया। प्रातः एवं सायंकाल टहलने के लिए लोगों को बताया गया। कहा कि व्यायाम और टहलने से शरीर स्वस्थ बना रहता है और बीमारियों से बचने में भी सहायक होता है। इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष आकाश खंडेलवाल, सचिव शेखर सिंह, तेज बहादुर सिंह, डॉ मनदीप सिंह, डॉक्टर सुधाकर पांडे, डॉ अनुभव गुप्ता तथा संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें