कुर्रैया में जबरन खोदे जा रहे अंडरपास का काम ग्रामीणों ने रुकवाया, किया विरोध प्रदर्शन
पूरनपुर। पीलीभीत मैलानी जंक्शन के बीच कुरैया हाल्ट के पश्चिमी समपार पर अंडरपास खोदने का काम आज शाम को रेलवे के ठेकेदारों ने शुरू कराया था। देखें वीडियो/
सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा करते हुए जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है खुदाई का काम बंद करा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि वे रेल मंत्री तक शिकायतें कर चुके हैं परंतु उन्हें अनसुना किया जा रहा है और जबरन अंडरपास की खुदाई की जा रही है। देखें वीडियो-