दुर्घटना के दौरान दिल का दौरा पड़ने वाले सेहरामऊ थाने के सिपाही का भी निधन, शोक
पूरनपुर। सड़क हादसे में रेस्क्यू के दौरान हार्टअटैक पढ़ने वाले सेहरामऊ उत्तरी थाने के 50 वर्षीय पुलिसकर्मी भुट्टो खान का भी निधन हो गया। इलाज के दौरान SRMS बरेली में दम तोड़ा। सुवह सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी। मौके पर ड्यूटी के दौरान सिपाही श्री खान थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था।
बे बदायूं जनपद के निवासी थे। मौत की सूचना आने पर कोहराम मच गया। थाना व पुलिस लाइन में साथी गंभीर दिखे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें