कुर्रैया में अंडरपास के लिए आगे आया प्रधानसंघ, सांसद वरुण गांधी को सौपेंगे ज्ञापन
पूरनपुर। कल दिनांक 17/10/20 को देर शाम को कुरैया रेलवे फाटक पर अंडरपास का काम सुरु किया गया जिसकी खबर प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष पीलीभीत आशुतोष दीक्षित राजू प्रधान फत्तेपुर खुर्द को लगी खबर मिलते ही आशुतोष दीक्षित, राजू ने फोन पर संपर्क लोगों को सूचित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहयोग कर dgm रेलवे से फोन पर वार्ता कर जिलाध्यक्ष प्रधानसंघ को पुनः अधिकारियों के माध्यम से सर्वे कर क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए आगे का कार्य करने की बात कह कर काम बंद करा दिया गया। अंडरपास रोको आंदोलन में प्रमुख रूप से प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, राजू सत्यभान सिंह विकास सिंह
प्रधान पुत्र अनूप सिंह प्रधान सोंधा रामकृष्ण प्रधान बहादुरपुर बुजुर्ग, यादवेंद्र शाह प्रधान महरिया ,अनुज दीक्षित, अरुण दीक्षित, , डॉ रंजीत सिंह, सरजीत सिंह आदि सैकङो की संख्या में कास्तकारों ने पहुंचकर भारी संख्या में रोष व्याप्त कर कार्य बंद करा दिया गया।