मिट्टी रेत खनन में सेहरामऊ सबसे आगे, दिन दहाड़े हो रहा खनन

पुलिस के संरक्षण मे फल फूल रहा है अबैध खनन का धंधा

पूरनपुर : तहसील क्षेत्र मे अबैध खनन का धंधा जमकर फलफूल रहा है। जहां खनन को लेकर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है। वही शायद पुलिस की कमाई का रास्ता भी सुगम कर दिया है। सरकार द्वारा सख्ती बरते जाने पर पुलिस इसमे मोटी कमाई कर रही है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांवो में धंधेबाजों द्वारा दिन दहाडे जेसीबी चलबाकर अबैध खनन कराया जा रहा है। शाम होते ही दर्जनों ट्रालियां सडकों पर दौडने लगती और पुरे क्षेत्र मे डायल 100 का पहरा पूरी रात रहता है पर क्षेत्रीय पुलिस के कानों मे जेसीवी हुंकारें और ट्रालिंयों गडगडाहट नही जाती और ये लोग आसानी से अपना काम करते रहते है।

वही बताते चले लगभग एक पखबाडा पूर्व किसी ब्यक्ति द्वारा इसकी शिकायत जिलास्तरीय अधिकारियों से फोन पर की गयी थी जिसपर पूरनपुर प्रशासन को खनन रूकबाने का फरमान दिया गया परन्तु मौके पर जाकर खनन तो रोका गया परन्तु कोई कार्यबाही ना करते हुए मामले रफादफा कर दिया। प्रशासन की मिली भगत के चलते खनन माफियों के हौसले बुलंद है। वही कोई आम आदमी अपने खेत से एक ट्राली मिट्ठी घर लाने से डरता है। मगर उच्चाधिकारी सब कुछ जान बुझकर अनजान बने हुए है

रिपोर्ट-प्रदीप मिश्र

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000