सावधान रहें 22 व 23 को बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज
पीलीभीत : पिछले 2-3 दिन से दिन में दिन में तेज धूप खिलने से मौसम ठीक नजर आ रहा है। इससे किसान भी खुश हैं पर इस खुशी को फिर नजर लगने जा रही है। 22 व 23 जनवरी को बरसात और शीत लहर चलने की बात कही जा रही है। इसी के अनुरूप आप को व्यवस्थाएं करनी चाहिए। कृषि विभाग किसानों को अलर्ट करने हेतु अभी से मेसेज भेज रहा है।
यह आ रहा किसानों पर मैसेज
२२ व् २३ जनवरी को मध्यम हवाओं के साथ बारिश होने की प्रबल सम्भावना। डॉ यू०पी० शाही, ग्रा०कृ०मौ०से०,स व् प कृषि विश्वविद्यालय मेरठ
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें