
हजारा पुलिस ने पकड़ा 2 साल से फरार चल रहा पत्नी का हत्यारोपी
हजारा (पीलीभीत) : अपनी पत्नी का हत्यारा पति 2 साल से फरार चल रहा था जिस पर इनाम भी घोषित था
हजारा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के हजारा थाना क्षेत्र के गांव राघवपुरी निवासी छिंदरपाल सिंह उर्फ छिंदा ने 2 अक्टूबर 2016 को अपनी पत्नी हरबंस कौर को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। मृतका हरबंस कौर के भाई रछपाल सिंह की तरफ से छिंदरपाल उर्फ छिंदा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से दूर निकल गया और लगभग 2 साल से फरार चल रहा था।पुलिस संभावित स्थानों के अलावा उत्तराखंड,पंजाब सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल में भी दबिश दी मगर हत्यारोपी पकड़ में नहीं आ सका था। इस पर प्रशासन ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। थाना प्रभारी खीम सिंह जलाल पुलिस टीम बनाकर कई दिनों से हत्यारोपी को गिरफ्तार करने की जुगत में लगे हुए थे। जिस पर उन्हें एक बड़ी सफलता और कामयाबी मिलते हुए पीलीभीत कचहरी से हत्यारोपी छिंदरपाल सिंह उर्फ छिंदा को गिरफ्तार कर लिया है। ईनामी हत्यारोपी छिंदरपाल सिंह को गिरफ्तार करने वाली टीम मे हजारा थाना प्रभारी खीम सिंह जलाल, एसआई सुरेशपाल, सिपाही पवन कुमार,रोबिन सिंह के अलावा पीलीभीत की सर्विलांस टीम प्रभारी,स्वाट टीम प्रभारी,सदर कोतवाली प्रभारी सहित अन्य रहे। पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह ने 25 हजार के इनामी बदमाश के बारे में जानकारी देने को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है।
रिपोर्ट-अजय शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें