भक्त भाव में डूबे श्रद्धालु कर रहे देवी मां की आराधना, लाइव देखिये आरती पूजा

हजारा । शारदीय नवरात्र के चलते ट्रांस क्षेत्र में रामनगर, राणाप्रतापनगर, गांधीनगर, श्रीनगर, कंबोजनगर टांगिया चंदिया हजारा, राहुलनगर के पंडालों एवं दुर्गा मंदिर शांतीनगर, अशोकनगर, गौतमनगर, विजयनगर, पंजाब फार्म, नहरोसा, कबीरगंज आदि के मंदिरों में छठे दिन श्रद्धालुओं ने
आदिशक्ति माता कात्यायनी के रूप में दर्शन किए । इस मौके पर सुबह से ही देवी भक्तों का आने का क्रम शुरु हो गया था। भक्तों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर मातारानी की विधि विधान से पूजा अर्चना की । लाइव देखिये-

शांतीनगर के दुर्गा मंदिर में ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार, सुरेंद्र शर्मा, मिथिलेश वर्मा, चंद्रभान भारती, जितेंद्र चौहान ओम प्रकाश यादव, गुन श्याम समेत कई महिलाओं को पुरोहित रोहित मिश्रा ने हवन की आहुतियां दिलाकर माता रानी का स्मरण कराया । तत्पश्चात आरती की गई । उधर रामनगर में दुर्गा पंडाल भजन कीर्तन से भक्तिमय हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को कोविड 19 के नियमों का पालन किया है । रिपोर्ट-बबलू गुप्ता।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000