बिलसंडा मंडी : विधायक रामसरन वर्मा की कार के आगे लेट गए किसान नेता कुलविंदर सिंह
बिलसंडा। विधायक के सामने एक किसान नेता ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर डाला और विधायक की कार के आगे लोट पोट लगा दी। मामला बिलसंडा की उप मंडी स्थल का है। यहां पर किसानों के धान क्रय केंद्र को स्थापित किए जाने के बाद किसानों और क्रय केंद्र प्रभारियों के बीच हाय तोबा का माहौल है। किसानों का कोई न कोई हाई बोल्टेज ड्रामा चलता रहता है और इससे प्रभारियों का भी हाल बेहाल है। किसान मजदूर संगठन के नेता सरदार कुलविंदर सिंह भी किसानों के समर्थन में डेरा डाले हैं। आज शुक्रवार को भाजपा विधायक रामसरन वर्मा एसडीएम बीसलपुर के साथ उप मंडी स्थल पर क्रय केंद्र चेक करने पहुंचे तो किसान नेता कुलविंदर सिंह उनकी कार के आगे लेट कर विरोध प्रर्दशन करने लगे। साथ ही विरोध में नारे बाजी भी हुई और किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगे। मालूम हो एक दिन पूर्व यहां सांसद का भी कुलविंदर सिंह की मौजूदगी में पुतला भी फूंका जा चुका था। आज विधायक की कार के सामने किसान नेता ने लेट कर विरोध कर डाला।
एसडीएम और विधायक की कार भी किसानों ने घेर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक विरजा राम ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर वमुश्किल किसानों को हटाकर कार निकलवाई। अहम वात सरदार कुलविंदर सिंह की यह थी कि वे किसानों के साथ खरीद की अव्यवस्थाओं के विरोध में विधायक का घेराव कर रहे थे या फिर विधायक से अपने पुराने संबंधों के गिले शिकवो का व्याख्यान-? कुल मिलाकर किसान नेता का यह विरोध प्रदर्शन का तरीका चर्चा में है। क्यों मंडी की धूल कीचड़ से किसान नेता कुलविंदर सिंह सरावोर हो गए।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना