वेल्डिंग करते समय ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी, लाइव देखिये लपटें
माधोटांडा। कस्बा के बीच से गुजरने वाला माधोटांडा खटीमा मुख्य मार्ग पर एक वर्कशॉप पर वेल्डिंग करते समय ट्रक में आग लग गई जिससे ट्रक धू धूकर के जलने लगी आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया।
माधोटांडा खटीमा मुख्य मार्ग पर बिजली घर के सामने त्रिलोक सिंह की वर्कशॉप पर एक मिस्त्री एक ट्रक की बिल्डिंग कर रहा था तभी ट्रक के डीजल टैंक में अचानक आग लग गई आग लगने से डीजल टैंक फट गया आग ने और विकराल रूप ले लिया पूरी तरह से ट्रक आग की चपेट में आ कर धू धू करके जलने लगी। लाइव देखिये-
ट्रक के टायर धमाके के साथ फटने लगे जिससे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई आस-पड़ोस के एवं राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह