डीएम ने पूरनपुर बस अड्डे में पीला ईट लगाने में प्रोजेक्ट मैनेजर से 3 दिन में मांगा जबाब
पीलीभीत। जिलाधिकारी द्वारा पूरनपुर में निर्माणाधीन बस स्टेशन का 20 अक्टूबर को औचक निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों में गुणवत्ता विहीन ईटों का प्रयोग किया जा रहा था। निर्माणाधीन संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सूडा इकाई बरेली के द्वारा स्वयं कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी की गई है कि किस कारण निर्माण कार्यों में गुणवत्ता विहीन व मानक के विपरीत सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। इस संबंध में 3 दिन के अंदर उत्तर न देने पर एकपक्षीय कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को प्रेषित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें