सेहरामऊ के गांव में फिर जबरन गन्ना काटने पहुंचीं महिलाएं, एसडीएम व सीओ से शिकायत पर पुलिस ने रुकवाया
पूरनपुर। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के ग्राम हरीपुर किशनपुर में खड़ा पूर्व प्रधान रामनाथ का गन्ना महिलाओं द्वारा जबरन काटा जा रहा है । यह चौथा प्रयास है। सेहरामऊ उत्तरी थानाध्यक्ष के सभी नंबर स्विच ऑफ होने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद यादव, एसडीएम राजेंद्र प्रसाद व तहसीलदार विजय त्रिवेदी से शिकायत की गई है। इस मामले में दीवानी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है और रामनाथ द्वारा गन्ना लगाया गया है। जिसे दूसरे पक्ष की महिलाएं जबरन काटने का प्रयास कर रही हैं। सूचना 112 पर दी गई। सेहरामऊ पुलिस के सीयूजी सहित सभी नंबर बंद हैं। इस मामले में सेहरामऊ थाने में गन्ना काटने का मुकदमा रामनाथ द्वारा गत दिनों उक्त आरोपियों पर दर्ज कराया जा चुका है। आरोपितों को पूर्व सीओ उत्तम सिंह ने थाने से छुड़वा दिया था। जिससे आरोपियों के हौसले बढ़ गए। इसके बावजूद फिर से जबरन गन्ना काटने का प्रयास किया जा रहा है। रामनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। डायल 112 गाड़ी मौके पर पहुंची। लाइव देखिये
एसडीएम व सीओ ने बताया कि जिसने गन्ना बोया है वही कटेगा। जबरन फसल काटने में कार्रवाई कराई जाएगी। अधिकारियो से शिकायत के बाद पुलिस ने गन्ना कटने से रुकवाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें