घुंघचाई, सबलपुर, सोंधा सहित कई गांवों में हुई देवी माँ की सामूहिक पूजा, भक्तों ने लगाए जयकारे
घुंघचाई। शारदीय नवरात्र के अवसर पर गांव की सामूहिक पूजा का कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ किया गया इस दौरान लोग गोमती से जल लेकर के आए जिन्होंने देव स्थानों पर जल चढ़ाया मां माई के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया और गांव की पूजा वैदिक विधि विधान से यज्ञ के साथ संपन्न हुई यहां पर लोग माता रानी के उद्घोष करते देखे गए।

दिलावरपुर कासगंज गुलरिया भूपसिंह सिमरिया केशवपुर सहित कई गांव में महामाई के पूजन अर्चन को लेकर के कार्यक्रम लंबे दौर तक चले इस दौरान बड़े पैमाने पर गांव में सुख समृद्धि को लेकर के यज्ञ किए गए वही घुंघचाई मैं मैं गोमती की पवित्र नदी से सैकड़ों ग्रामीण पावन जल लेकर के गांव के विभिन्न देव स्थानों पर पहुंचे उन्होंने इस दौरान गांव के प्रमुख देवता ब्रह्मदेव स्थल पर झंडी लगा कर के गांव की सुख समृद्धि का बचा लिया इस दौरान देवी स्थल पर यज्ञ का भव्य आयोजन सामूहिक
रूप से किया गया था जहां पर महिलाएं पुरुष बड़े पैमाने पर पहुंचे और उन्होंने यज्ञ वेदी की परिक्रमा कर पुण्य लाभ कमाया इस दौरान माता रानी का भक्तगण जय जयकार करते रहे और यज्ञ की आरतियां देने के साथ ही विश्व कल्याण की कामना की गई वही गांव में सुख समृद्धि बनी रहे इसको लेकर के विशेष पूजा अर्चना की गई थी।

इस दौरान यहां पर प्रमुख रूप से पंडित राम प्रताप शुक्ला मोहित शास्त्री संजीव त्रिवेदी रोहित सिंह अरुणा शंकर शुक्ला रामभरोसे शुक्ला रामचंद्र मिश्रा शांति स्वरूप त्रिवेदी प्रशांत अवस्थी रजनीश अवस्थी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
आस्था की व्यवस्था अलबेली, निकली अद्भुत रैली

कोरोना कॉल को लेकर के पहले से ही व्यवस्थाएं ढीली थी। इस दौरान कई जगह बड़े आयोजन नहीं हुए लेकिन ग्रामीण जिलों में इन सब व्यवस्थाओं को मात देते हुए माता रानी के दर्शन के लिए ना लाक डाउन का कोई हिसाब था और ना ही इस की बंदिश। लोग जानते थे कि माता रानी के दर्शन हो जाएं और वहां की यज्ञ वेदी की परिक्रमा करने के बाद संपूर्ण लाभ मिल ही जाएगा। इसलिए उचित तरीके से पूजन अर्चन का कार्यक्रम किया। गांव के देव स्थानों के अलावा प्रमुख ब्रह्मदेव स्तर पर गोमती से लाए गए जल को लोगों ने यहां पर चढ़ाया और गांव की मंगल कामनाओं के लिए कामना की।

इन गांवों में भी हुई सामूहिक देवी पूजा
सबलपुर सोंधा सहित कई गांवों में भी देवी मां की सामूहिक पूजा हुई। सोंधा में प्रधान अनूप सिंह की अगुवाई में हुई पूजा में पंडित अंशुल शास्त्री ने वेद मंत्रों के साथ आहुतियां लगवाईं। गांव के काफी लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी।