जानिए कैसे थे पीलीभीत के जेल अधीक्षक अनूप मानव शास्त्री
*दुःखद समाचार*
=============
जिला जेल पीलीभीत के जेल अधीक्षक श्री अनूप कुमार जी का हृदय आघात से दुखद निधन हो गया है .
जिला जेल पीलीभीत से प्राप्त सूचना के अनुसार श्री अनूप कुमार बीती शाम लगभग 20:30 बजे नगर के एक होटल में आयोजित बर्थडे पार्टी में सपरिवार गए हुए थे जहां उन्हें हृदयाघात होने पर तत्काल उन्हें उनके सुरक्षाकर्मियों और पत्नी श्रीमती शिवानी वर्मा के साथ एस के अग्रवाल हॉस्पिटल पीलीभीत ले जाया गया. गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचारोपरांत उन्हें रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली रेफर किया गया जहाँ पर दिनांक 26 10 2020 की मध्य रात्रि 12:05 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया .
लगभग 37 वर्षीय श्री अनूप कुमार जी ने जेल अधीक्षक पद पर चयनोपरांत दिनांक 15 09 2012 से प्रशिक्षु जेल अधीक्षक के रूप में डॉ० संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त किया .
प्रशिक्षण उपरांत दिनांक 10 07 2013 को जेल अधीक्षक ललितपुर के पद पर प्रथम तैनाती प्राप्त की. उनकी दूसरी तैनाती जिला जेल एटा में हुई, जहां से स्थान्तरित होकर जिला जेल पीलीभीत में दिनांक 22 06 2016 को जॉइन किया और अंतिम समय तक तैनात रहे .
दिवंगत युवा जेल अधीक्षक बेहद ऊर्जस्वी तथा सृजनात्मक प्रतिभा के धनी थे .
इस कोरोना काल में बन्दियों को प्रेरित करके जेल तथा पीलीभीत नगर की दीवारों पर कोरोना से बचाव सम्बन्धी लेखन और पोस्टर लगवाने तथा अपनी सुंदर गायकी द्वारा बन्दियों को जागरूक करने का नवोन्मेषी कार्य किया .
आज तड़के उनके असामयिक निधन की खबर मिलते ही सम्पूर्ण कारागार विभाग स्तब्ध हो गया और शोक में डूब गया .
श्री अनूप कुमार अपने पीछे लगभग 05 वर्षीय पुत्री और पत्नी छोड़ गए हैं
डी जी जेल श्री आनन्द कुमार ने इस दुखद घटना पर हार्दिक शोक व्यक्त करते हुए श्री अनूप कुमार को बेहद कर्तव्यनिष्ठ प्रतिभावान और होनहार युवा अधिकारी बताया . उपमहानिरिक्षक श्री वी पी त्रिपाठी को शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी और विभाग की संवेदना ज्ञापित करने और अन्य सहयोग हेतु तत्काल उनके गृह स्थान इटावा भेजा है .
जिला प्रशासन पीलीभीत द्वारा जेल के सिंहद्वार पर स्वर्गीय श्री अनूप कुमार के पार्थिव शरीर को प्रतिसार निरीक्षक पीलीभीत के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा सशस्त्र गॉर्ड आफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी .
