यूपीएसएस सेंटरों पर धान खरीद अचानक बंद, लाइन में लगे किसान हुए मायूस
हजारा। खरीद बंद करा दी ही है । इससे हड़कंप मच गया है । ट्रांस क्षेत्र के कबीरगंज में यूपी एसएस का क्रय केंद्र लगा हुआ है । इस दौरान नाना फार्म के जसपाल सिंह जटाना, सुलोचना देवी, काबुल सिंह, संतोष कुमार, बलदेव सिंह, गुरसरन सिंह समेत दर्जन भर किसानों द्वारा करीब सात- आठ सौ कुंटल धान तौलवाया गया है । इसका सत्यापन न होने की वजह से इंट्री नहीं हो सकी थी। अचानक सेंटर बंद होने से किसानों में हड़कंप मच गया । गुरुवार को किसानों ने सेंटर इंचार्ज तीर्थ सिंह का घेराव कर हंगामा किया है । खरीद की एंट्री कराने की मांग को लेकर धान न उठने पर रोक लगा दी है । सेंटर इंचार्ज ने बताया खरीद की जानकारी ठेकेदार को दी जा चुकी है। उधर कुर्रैया क्षेत्र में हरीपुर व कुरैया में लगे सेंटर बंद होने से किसान कतार में लगे रह गए और सेंटर उठ कर चले गये। इसको लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें