रामनगर मंडल के कार्यकर्ताओं को किया प्रशिक्षित, भाजपा जिलाध्यक्ष पहुंचे

हजारा । ट्रांस क्षेत्र के रामनगर मंडल में भाजपा की ओर से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम का आयोजन कबीरगंज में किया गया । इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने की है । दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू होने से पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय
श्यामा प्रसाद मुखर्जी को माल्यार्पण कर शुरुआत की ।

जिलाध्यक्ष ने बताया है कि पार्टी में कार्यकर्ता ही सबसे बड़ा महत्त्व है । जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले कार्यकर्ता बनकर पार्टी में काम किया । इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री बने । फिर देश की बागडोर संभाली । इतिहास रचाते हुए कश्मीर में धारा 370 हटवा दी । इस दौरान जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से वर्णन किया । इस मौके पर बरेली के क्षेत्रीय महामंत्री अजय जेटली, पूर्व महामंत्री यतिन भाटिया, पूरनपुर के विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान, अनुराग अग्निहोत्री के अलावा संपूर्णानगर चीनी मिल के उपाध्यक्ष इंद्रदीप सिंह, कबीरगंज साधन समिति के चेयरमैन पदम सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश कुमार, सुभाष श्रीवास्तव, एचपी गैस एजेंसी के संचालक हरदेव सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, प्रधान नीरज मिश्रा, महामंत्री रोहित मिश्रा, विजय सिंह, अनुराग पांडेय, रमेश वर्मा, राजू गुप्ता, राजकुमार सिंह, विनोद कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे ।

रिपोर्ट-बबलू गुप्ता।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000