रॉयल किंगडम के स्वागत द्वार पर विराजमान हुआ टाइगर

-मंडलायुक्त के कहने पर रिसोर्ट स्वामी ने लगवाया बाघ का कटआउट, बना आकर्षण का केंद्र

पूरनपुर। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर करने आने वाले पर्यटकों को अभी तक जंगल में ही बाघ के दीदार होते थे परंतु अब मुख्य मार्गों पर बने स्वागत द्वारों पर भी टाइगर नजर आएगा। जी हां मथना जप्ती स्थित रॉयल किंगडम रिसोर्ट के सामने बने स्वागत द्वार पर टाइगर का कटआउट दोनों तरफ से लगा दिया गया है और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
रॉयल किंगडम रिसोर्ट के स्वामी डॉक्टर वरिंदर सिंह सहोता ने बताया कि मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद गत दिनों रिसोर्ट आए थे और उन्होंने रिसोर्ट के बाहर बने स्वागत द्वार पर बाघ का कटआउट लगाने की बात कही थी। उनके आदेश पर स्वागत द्वार पर बाघ का कटाउट दोनों तरफ लगा दिया गया है।

इसे रात में प्रकाशमय भी किया जाता है। स्वागत द्वार पर लगा हुआ यह बाघ आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोगों की मांग है इसी तरह जनपद के अन्य प्रवेश द्वारों व जंगल के सिग्नेचर गेट पर ही टाइगर के स्टेचू लगाए जाएं जिससे टाइगर रिजर्व का प्रचार-प्रसार हो सके।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000