♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को लुभाएंगे 15 पिकनिक स्पॉट, लगाए गए बोर्ड, सेल्फी भी होगी यादगार

#Pilibhit tiger reserve #chooka picknicspot #chooka beech

टाइगर रिजर्व ने स्पॉट चिन्हित करके लगवाए बोर्ड, पर्यटक ले सकेंगे सेल्फी

-पूरनपुर व गोमती नया रूट खुलेगा, 5 केंद्रों से होगी जंगल सफारी की बुकिंग

लिंक पर क्लिक कर लाइव सुनिये-

https://youtu.be/4W91Y9mmP_M

पूरनपुर। पीलीभीत टाइगर रिजर्व 1 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुल रहा है। अभी तक टाइगर रिजर्व में चूका पिकनिक स्पॉट ही एक ऐसा खूबसूरत स्थल था जहां की खूबसूरती निहार कर पर्यटक खुद को खुशनसीब महसूस करते थे परंतु अब पर्यटकों के लिए कुल 15 पिकनिक स्पॉट तैयार किए गए हैं। यहां पर्यटक प्राकृतिक नजारा और वन्य जीवों को देखते हुए बोर्ड के साथ सेल्फी भी ले सकेंगे। टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा इन स्थानों पर बोर्ड लगवा कर उनका संक्षिप्त इतिहास भी लिखवा दिया है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर्यटन सत्र में नए रंग रूप में पर्यटकों के लिए तैयार किया जा रहा है। देखिये ऐसा है पीटीआर-

https://youtu.be/opshGFaX0cY

जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर उप निदेशक नवीन खंडेलवाल द्वारा जंगल में कुल 15 पिकनिक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर बोर्ड लगवा कर उन पर संबंधित स्थानों का संक्षिप्त इतिहास लिखा गया है। पर्यटक जहां इन स्थानों के बारे में देख समझ सकेंगे वहीं वह इन स्थानों पर लगे बोर्ड के साथ अपनी सेल्फी भी ले सकेंगे। ताकि भविष्य में वे इन स्थानों के बारे में देश दुनिया को अवगत करा सकें। टाइगर रिजर्व के नवीन पर्यटन सत्र को लेकर टाइगर रिजर्व प्रशासन व्यापक तैयारियां कर रहा है। चूका पिकनिक स्पॉट की थारू हटों को तैयार किया जा रहा है। मुस्तफाबाद में सिग्नेचर गेट भी बन रहा है। इसके अलावा चूका और मुस्तफाबाद में रंग रोगन करा कर साफ सफाई पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। देखिये सभी सुंदर स्थल-

माला के एसडीओ यूसी राय, रेंजर आरिफ जमाल सहित पूरा स्टाफ पर्यटन सीजन को यादगार बनाने में लगा हुआ है। प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी विकास नायक और विमल कुमार भी लगातार भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं। लगाए गए बोर्डो का अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में पूरी ताकत झोंकी जा रही है।

यह हैं पीटीआर के 15 पिकनिक स्पॉट

चूका पिकनिक स्पॉट, बाइफरकेशन, साइफन केनाल, जंगल सफारी, सप्त सरोवर, झुंड ताल, सनसेट पॉइंट, सनराइज पॉइंट, लाल पुल, भीम ताल, बारहसिंघा ताल, पैथॉन पॉइंट, अथर पॉइंट, क्रोकोडाइल पॉइंट, खारजा केनाल पॉइंट, नेचर इंटरप्रेटेशन सेंटर

पूरनपुर और गोमती उदगम सहित 5 बुकिंग केंद्रों से मिलेंगी जंगल सफारी गाड़ियां

 

पीटीआर के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल ने बताया कि पीलीभीत के नेहरू ऊर्जा उद्यान और मुस्तफाबाद के अलावा इस बार पीलीभीत के आसाम रोड चौराहा, पूरनपुर के खमरिया तिराहा और गोमती उद्गम स्थल पर पीटीआर के बुकिंग केंद्र खोलकर जंगल सफारी गाड़ियां पर्यटकों को जंगल भ्रमण हेतु उपलब्ध कराई जाएंगी। पूरनपुर से गोमती उदगम होते हुए नया रूट विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इस पर्यटन सत्र को खास बनाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000