पीलीभीत में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई
जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलाई शपथ
पीलीभीत। मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के दिये गये निर्देशों के क्रम में आज जनपद में लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयन्ती के रूप में पूरे उत्साह उमंग एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा कलेक्टेªट स्थित गांधी सभागार में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के अवसर पर पटेल जी के चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्वा सुमन अर्पित किये गये।

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्र की एकता, अखण्डता तथा सुरक्षा की दृष्टि से शपथ दिलायी गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न विभागों तथा सभी तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, उप जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और शपथ ली गई।