
इकोत्तरनाथ पर हुए भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद
पीलीभीत : पूरनपुर के इकोत्तरनाथ शिव मंदिर पर आज नारायण सेवा समिति के संदीप खंडेलवाल द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यहां आने वाले हजारों
श्रद्धालुओं ने सब्जी पूरी, राजमा, चावल, हलवा, छोले आदि का प्रसाद ग्रहण किया। समय से पहले ही शुरू हुआ भंडारा शाम तक चलता रहा।
श्रद्धालुओं के आने का क्रम भी निरंतर जारी रहा। पूर्व मंत्री डॉक्टर विनोद तिवारी ,गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन अनंतराम पालिया, अनिल गुप्ता, विपिन मिश्रा , हरिओम उपाध्याय, हर्षित , गौतम खंडेलवाल ,कन्हैया सहित काफी
संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। यह संदीप खंडेलवाल द्वारा आयोजित 15 वां भंडारा था।
नहीं हुआ पॉलीथिन और फाइवर की पत्तलों का प्रयोग
खास बात यह रही इस भंडारे में पॉलिथीन या फाइवर का प्रयोग न करके पत्ते से बने पत्तल कटोरी व दोनों का ही प्रयोग किया गया था। कई लोगों ने संदीप संग सेल्फी भी लीं। संदीप खंडेलवाल ने बताया की भोले बाबा की कृपा से यह कार्यक्रम इस मुकाम तक पहुंचा है। आप भी देखिए लाइव भंडारा-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें