चीनी मिल के कर्मचारियों को 4 माह से नहीं मिला वेतन विरोध में किया प्रदर्शन
पूरनपुर। दि किसान सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों को पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिला है। इससे परेशान कर्मचारियों ने आज काम बंद करते हुए सड़क पर निकल कर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने त्योहारों का हवाला देते हुए दिवाली से पहले वेतन दिलाने की मांग की है।
कर्मचारियों ने कहा कि दिवाली से पहले वेतन नहीं मिलता है तो वह हड़ताल करेंगे। आरोप है कि जीएम को वार्ता के लिए बुलाया गया परंतु वे नहीं पहुंचे।
इससे आक्रोश और बढ़ गया। विनोद सिंह, हरिहर यादव, शंकर यादव, जितेंद्र पांडे, केसी मिश्रा आदि समस्त कर्मचारीगण रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें