विधायक बाबूराम पासवान ने मंडी में धान खरीद का लिया जायजा, खरीद बढाने के निर्देश

कई जगह नहीं था बारदाना, भुगतान की गति भी सुस्त

-विधायक ने एसडीएम को दिए व्यवस्था सुधरवाने के निर्देश

पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने आज सुबह मंडी पहुंचकर धान खरीद का जायजा लिया। क्रय केंद्रों पर बारदाने के अभाव में तौल बंद मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और भुगतान व खरीद की गति तेज करने के एसडीएम को निर्देश दिए। काश्तकारों से बात करके उनकी समस्याएं जानीं और धान समय से खरीदने को कहा। विधायक श्री पासवान आज सुबह मंडी समिति पहुंचे और धान खरीद का जायजा लिया।

विधायक ने किसानों से बातचीत भी की। कई किसानों ने पखवाड़े भर से मंडी में धान पड़ा होने के बाद ना तुलने की शिकायत की। जिस पर एसडीएम ने उनके पास टोकन ना होना बताया। विधायक ने ऐसे सभी किसानों को टोकन जारी करने के

निर्देश दिए। छह में से केवल दो सेंटरों पर ही सेंटर इंचार्ज मिले। जबकि चार गायब थे। जिस पर सभी को बुलाकर तौल शुरू कराने के निर्देश दिए। किसानों को समय से भुगतान देने को भी कहा। विधायक ने एसडीएम से कहा कि देहात क्षेत्र के क्रय केंद्रों पर भी धान की खरीद कराई जाए ताकि देहात के लोगों को असुविधा ना हो।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000