करवाचौथ व्रत नहीं हेलमेट बचाएगा जान : संदीप खंडेलवाल ने बांटे हेलमेट और दिया ट्रैफिक नियमों का ज्ञान

 

करवाचौथ पर निःशुल्क बांटे हेलमेट

पूरनपुर। हर वर्ष की भांति आज भी गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने करवा चौथ के अवसर पर पूरनपुर के खमरिया तिराहे शहीद सुरेंद्र सिंह पार्क के निकट गुजर रहे 10 टू व्हीलर्स जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था उनको निःशुल्क हेलमेट भेंट किए। यह कार्य उन्होंने विशेषकर करवाचौथ पर किया इसलिए पत्नी के द्वारा पति को हेलमेट पहनवाया गया एवं उनसे वचन लिया गया कि सदैव हेलमेट पहनेंगे व औरों को भी जागरूक करेंगे ताकि जीवन की रक्षा हो सके। साथ ही जो लोग हेलमेट पहनकर गुजर रहे थे उन्हें माल्यार्पण कर आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि सभी से भी विनती करें व औरों को भी जागरूक बनाएं।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर पूरनपुर श्री एसके सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने भी सभी से हेलमेट व यातायात के नियमों के महत्व के बारे में चर्चा की एवं श्री खंडेलवाल के द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि सन्दीप खण्डेलवल के द्वारा पिछले कई वर्षों से भैया दूज, रक्षाबंधन एवं करवाचौथ जैसे बड़े पर्व पर हेलमेट वितरण का कार्यक्रम निरंतर किया जाता है । वे कहते हैं कि उनका पसंदीदा विषय है और वह चाहते हैं कि लोग जागरूक बने ताकि दुर्घटनाओं में कमी आये। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image