सुरक्षण आदेश : पूरनपुर चीनी मिल को मिले सिर्फ 16 सेंटर, पीलीभीत का दखल बढ़ा 25 सेंटर झटके

पूरनपुर सहकारी मिल क्षेत्र के क्रय केंद्रों का सुरक्षण का आदेश गन्ना आयुक्त ने जारी कर दिया है।

पूरनपुर चीनी मिल को मिल गेट सहित 16 सेंटर मिले हैं। इस बार एलएच

मिल पीलीभीत के क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ गई है। इस मिल को इस बार पूरनपुर क्षेत्र में 25 क्रय केंद्र मिले हैं। पिछली बार क्रय केंद्रों की संख्या काफी कम थी। इस मिल की भुगतान वाहन व्यवस्थाओं से काश्तकार भी खुश रहते हैं। इसलिए किसानों की मांग को भी प्राथमिकता दी गई है।

गुलरिया मिल को 7 सेंटर मिले हैं। बजाज ग्रुप की पलिया मिल को 5 और बरखेड़ा मिल को 6 सेंटर मिले हैं। मकसुदापुर मिल को कोई सेंटर नहीं मिला है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000