दो घंटे का कार्य बहिष्कार कहा मांगें न मानीं तो 21 से अनिश्चितकालीन हड़ताल
सीतापुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाँव के संविदा कर्मियों ने अपने जिला अध्यक्ष डॉक्टर सैय्यद राशिद अली और महामंत्री आदित्य कुमार भारती के माध्यम से अधीक्षक डॉक्टर नीतेश वर्मा को चार सूत्रीय माँगो का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन म मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित है। समस्त कर्मियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार कर कहा कि अगर माँगे न मानी गयीं तो 21जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। लेकिन आपातकालीन सेवाएं इससे बाधित नही की जाएंगी। ज्ञापन के समय डॉक्टर राधेश्याम , डॉक्टर दीपा गोस्वामी , नुसरत जहाँ , नुजहत परवीन , संतोष कुमार , राहुल बाजपेई आदि संविदा कर्मी उपस्थित थे .
रिपोरी-अनिल बिरवा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें