गन्ने के साथ लहलहायेगा काला गेहूं, मुनाफे के साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर
पीलीभीत। जनपद में गन्ने के साथ सहफसली खेती के रूप में काला गेहूं बोकर किसान आमदनी बढ़ाने को प्रयासरत हैं। आज सिमरिया तालुके महराजपुर गांव में जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा गन्ने के खेत में काले गेंहू की बुवाई की गई।

प्रगतिशील किसान गुरुमंगद सिंह ने बताया कि जैविक रूप से बिना रासायनिक खाद व कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग करके तैयार किया गया काला गेहूं बाजार में काफी महंगा बिकता है और इसकी रोटी

डायविटीज सहित कई रोगों से जूझ रहे लोगों के लिए काफी लाभदायक होती है। इस गेहूं की रोटी का स्वाद भी दूसरे गेहूं की तुलना में अच्छा होता है।