शारदा द्वारा छोड़ी जमीन जोतने से रोका, ट्रेक्टर रेन्ज में गए, बाद में छोड़ा
हजारा । शारदा नदी द्वारा छोड़ी गई जमीन को जोतते समय वन विभाग की टीम एसटीपीएफ के साथ जा धमकी है । इस बीच ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया है । टीम ने मौके से ट्रैक्टर को पकड़ कर संपूर्णानगर रेंज ले गए । इस पर किसानों से हुए समझौता के बाद ट्रैक्टर छोड़ दिया है ।
उल्लेखनीय है कि बरसात के दौरान ट्रांस क्षेत्र में शारदा नदी द्वारा तबाही मचा जा रही है । इससे किसान की कृषि भूमि और वन भूमि एवं बेशकीमती पेड़ शारदा ने समा गए हैं । इन दिनों शारदा नदी की धार तब्दील हो गई है । इससे छोड़ी गई भूमि उपजाऊ होने लगी है । इस पर किसानों ने जुतान करने लगे हैं । शुक्रवार को नहरोसा में जगंल की जमीन जोते जाने की सूचना वन विभाग को दे दी गई । इस पर सम्पूर्णानगर के डिप्टी रेंजर राधेश्याम, वन दरोगा किशन कुमार, अरुण कुमार, वन वाचर रियाज अहमद, रामस्वरूप गुप्ता एवं एसटीपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए । टीम ने जुताई कर रहे ट्रैक्टर स्वराज यूपी 15 ई 3107 को कब्जे में ले लिया । इसके बाद ट्रैक्टर को संपूर्णानगर वन रेंज ले गए । इस पर नहरोसा के पूर्व प्रधान समीउद्दीन, नौशाद अली, असीर अहमद, इरशाद हुसैन आदि लोग वन रेंज कार्यालय संपूर्णानगर पहुंच गए । जहां वन रेंजर आरपीएस रोहतेला से सीमांकन को लेकर समझौता वार्ता हुई । किसानों ने बताया वन भूमि नहीं खेतिहार भूमि जोती है । घंटों चली वार्ता के बाद सीमांकन कराने पर समझौता हो गया । जुताना न किए जाने की शर्त पर ट्रैक्टर हैरो छोड़ दी गई है । रिपोर्ट -बबलू गुप्ता।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें