पीलीभीत में पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत और चार हुए घायल

पीलीभीत। कार पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। गंभीर घायल को बरेली उपचार के लिए ले जाया गया है। मरने वाले एक ही परिवार के बताए गए हैं। शहर के व्यापारी वैभव अग्रवाल अपने परिवार के लोगों के साथ  पार्टी से वापस कार से अपने घर जा रहे थे।  गौहनिया चौराहे के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे गाड़ी के पूरी तरह डेमेज हो गई। हादसे के बाद गाड़ी में सवार कनिषा अग्रवाल (7), ईशानी अग्रवाल (5) और प्रिया अग्रवाल (35) की मौके पर ही मौत हो गई। मोना कोहली (42) की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उनको बरेली रेफर कर दिया गया है।  व्यापारी वैभव अग्रवाल, एकांश अग्रवाल, अमृतांश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका पीलीभीत जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताते हैं कि पार्टी में शराब पी गई थी. शराब के नशे में गाड़ी चलाने की वजह से अनियंत्रित हो गई। जिससे यह हादसा हुआ है। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000