भाजपा नेताओं ने मृतक बच्ची का कराया अंतिम संस्कार, सपाइयों ने दिया धरना
– बरखेड़ा व बीसलपुर विधायक व भाजपा जिला अध्यक्ष को भी विधायक पुत्र ने बुलाकर पूरी मदद करने का दिलवाया आश्वासन
– श्मशान घाट पहुंचकर नम आंखों ने बच्ची को दी अंतिम विदाई, सैकड़ों लोगों ने लिया भाग
पूरनपुर। माधोटांडा के गांव लोहरपुरी की बच्ची की दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने के मामले में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के पुत्र भाजपा नेता ऋतुराज पासवान ने आज दूसरे दिन भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह को पूरी घटना की जानकारी दी और 1 दिन पूर्व मृतका का पीएम हाउस पहुंचकर परिजनों के साथ पीएम कराया था। जिस पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत व बीसलपुर विधायक रामशरण वर्मा के साथ शमशान घाट पहुंचकर पहले परिजनों को समझाया और दोषी को जेल भिजवाने सहित सरकार से हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन भी दिया । उसके बाद बच्ची का अंतिम संस्कार कराया और भाजपा के सभी विधायको व जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की,और वहीं से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वार्ता करने के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष दोनों विधायक व ऋतुराज पासवान वहां से रवाना हो गए।इस दौरान मुख्य रूप से सुल्तानपुर मंडल के अध्यक्ष नितिन दिक्षित नगर मंडल अध्यक्ष आशीष शुक्ला, बलवंत, अनुराग अग्निहोत्री सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपाइयों ने 25 लाख मुआवजे के लिए दिया धरना
परिजनों को 25 लाख मुआवजा देने और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सपा नेता पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, सपा जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव, पूर्व विधायक पीतम राम ने लड़की के परिजनों के साथ श्मशान घाट गेट पर ही धरना दिया। इसके बाद तुरंत एसडीएम राजेंद्र प्रसाद, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। अफसरों ने 10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की एवं आरोपी की गिरफ्तारी की बात भी कही। तब जाकर अंतिम संस्कार हो सका। राज्यमंत्री हाजी रियाज अहमद भी मौके पर पहुंचे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें