कोरोना फाइटर्स का माला पहनाकर और फूल देकर किया सम्मान
पूरनपुर। जहां एक तरफ इस वैश्विक महामारी में लोग एक दूसरे से मिलने से कतरा रहे हैं एवं सोशल डिस्टेंस के साथ रह रहे हैं ऐसे में हमारे डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी इत्यादि लोग 24 घंटे अपने घर परिवार से दूर व्यवस्थाओं को बनाने में लगे हुए हैं। मीडिया कर्मी, गैस सप्लाई से जुड़े लोग बैंक कर्मचारी बिजली विभाग के लाइनमैन इत्यादि एवं अनेकों सामाजिक संगठन भी सेवा भाव में दिन रात एक किए हुए हैं।
वही समाज में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहे सफाई कर्मी जोकि गली गली मोहल्ला मोहल्ला होते हुए पूरे शहरों को गांव को साफ करने का जिम्मा उठाए हुए हैं। इस समय भी निरंतर अपने कार्य को पहले से ज्यादा बेहतर अंजाम दे रहे हैं। जबकि इस टाइम यह महामारी लोगों को बहुत डरा रही है।
यह देखते हुए आज गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल व उनके साथियों ने लॉक डाउन पार्ट टू के प्रथम दिन अपने वार्ड की सफाई कर्मी टीम को हार पहनाकर व पुष्प आदि भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी एवं तालियां
बजाकर उनका हौसला भी बढ़ाया। सभी ने भारत माता की जय का जयघोष भी किया। इस प्रयास की काफी सराहना भी हुई।
सन्दीप खण्डेलवाल ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉक डाउन का पालन करने व मास्क पहनकर ही विशेष परिस्थितियों में ही बाहर जाएं ऐसी अपील भी की। यहां कन्हैया खण्डेलवाल, नवीन शर्मा, सौभाग्य, सर्वेश शुक्ला, अमन शुक्ला ,संजय खण्डेलवाल आदि रहे।