फतेहपुर में बंद मकान से एक ही परिवार के 5 सदस्यों के मिले शव, मचा कोहराम

फतेहपुर। शहर के शांतिनगर मुहल्ले में बंद पड़े एक मकान से पुलिस ने शनिवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों का शव बरामद किया. आशंका है कि सभी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है. या फिर किसी ने पूरे परिवार की हत्या कर दी है नगर पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने बताया कि शांतिनगर मुहल्ला के लोगों ने मकान के कई दिन से बंद पड़े होने और उसमें से बदबू आने की शिकायत की थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मकान का दरवाजा तोड़ा. अंदर से परिवार के पांच सदस्यों श्यामा (40), उसकी बेटियों पिंकी (21), प्रियंका (14), वर्षा (13) और ननकी (10) के शव मिले. 

पुलिस को मौके से जहरीले पदार्थ की खाली पुड़िया भी मिली हैं, इससे लगता है कि सभी की मौत जहर खाने से हुई है. मिश्रा ने पड़ोसियों के हवाले से बताया कि रामभरोसा नामक व्यक्ति एक ढाबे में काम करता था और वह नशे का आदी था. चार दिन पूर्व रामभरोसा ने अपनी पत्नी श्यामा और बच्चियों को बुरी तरह पीटा था, जिन्हें पड़ोसियों ने बचाया था. इसके बाद से रामभरोसा घर से लापता हो गया.

श्री मिश्रा ने बताया कि चार दिन से मकान का दरवाजा नहीं खुलने और बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने वहां से शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सभी की मौतों का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस फिलहाल लापता रामभरोसा की तलाश में जुटी है. 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000