जिस सेंटर पर बारदाने की मांग पर एसडीएम ने किसान को हड़काया था वहां एक सप्ताह से बारदाना नहीं, लेकिन कहने से डर रहे किसान
पूरनपुर। घाटमपुर सोसायटी पर लगे पीसीएफ के धान खरीद केंद्र पर गत दिनों बारदाना की मांग करने पर पूरनपुर के एसडीएम राजेंद्र प्रसाद ने किसान व भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद वर्मा से साथ अभद्रता करते हुए उन्हें जमकर हड़काया था और खुद बारदाना लेकर आने को तेज आवाज में कहा था। लिंक कर क्लिक कर पढ़ें सम्बंधित खबर-
http://samachardarshan24.com/?p=28696
एसडीएम के किसान पर आपा खोने का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था। देखें वीडियो-
जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री व शासन के अधिकारियों तक ट्विटर के माध्यम से शिकायत भी की गई थी परंतु इस मामले में अब तक एसडीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा नेताओं ने भी इस मामले में अपनी फजीहत महसूस नहीं की और एसडीएम पर कार्रवाई कराने की जरूरत नहीं समझी। इसी का परिणाम है कि अब किसान बारदाना के लिए एसडीएम से कहने से भी डरने लगे हैं। घाटमपुर सेंटर पर पिछले 1 सप्ताह से बारदाना ना होने के कारण किसान धान लेकर खड़े हुए हैं। ढेरियां लगी हैं परंतु अगर कोई एसडीएम से बाारदाने के लिए कहेगा तो पहले की तरह दोबारा भी कही एसडीएम अपना आपा ना खो दें इसलिए किसान कहने से भी डरने लगे हैं और बारदानेे केे इंतजार में सुबह सुबह सेंटर पर आ जाते हैं। देखिए वीडियो-
आज भी किसान पहुंचे और उन्होंने बारदाने की समस्या बताई। किसान नेता लक्ष्मण प्रसाद वर्मा ने ट्वीट करके जिलाधिकारी व देखिए वीडियो मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की है। देखें उनका ट्यूट-
@Dmpilibhit @CMOfficeUP श्रीमान जिलाधिकारी महोदय पीलीभीत, घाटमपुर धान खरीद केंद्र पर एक सप्ताह से बारदाना के अभाव में बंद है केंद्र पर छोटे किसानों का धान पड़ा है श्रीमान जी छोटे किसानों का धान तुलवाने की कृपा करें। लक्ष्मण प्रसाद वर्मा मंडल महामंत्री भाजपा।9411828245
— LAXMAN P VERMA (@Laxmanverma94) November 18, 2020
इसी सेंटर पर पूरनपुर SDM ने बारदाना की मांग पर किसान व भाजपा नेता को हड़काया था। इसीलिए कोई किसान बारदाना के लिए साहब से कह भी नहीं पा रहा है। अब तक अभद्रता करने वाले SDM पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई,वायरल वीडियो मौजूद @myogiadityanath @UPGovt संज्ञान लें। आवश्यक कार्रवाई करवाएं।
— समाचार दर्शन 24 न्यूज़ (@x8RZjK2ShjKacBH) November 18, 2020
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें