समाचार दर्शन 24 प्रभाव : ख़बर चलने के 4 घंटे बाद घाटमपुर पहुंच गया 3 गांठ बारदाना

पूरनपुर। घाटमपुर धान सेंटर पर 1 सप्ताह से बारदाने के अभाव में तौल बंद होने की खबर समाचार 24 पर प्रसारित हुई तो अधिकारी हरकत में आ गए और 4 घंटे के अंदर ही सेंटर पर तीन गांठ बारदाना पहुंचा दिया गया। लिंक पर क्लिक कर पढिये सुबह चली खबर-

https://samachardarshan24.com/?p=29381

हालांकि बारदाना पहुंचने के बाद भी सेंटर पर तौल शुरू नहीं की गई है। अधिकारी बेतुके तर्क देते हुए मौसम विज्ञानी बनते हुए बरसात की आशंका से जलभराव के कारण तौल ना होना बता रहे हैं। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है ।किसानों ने शीघ्र ही तौल शुरू कराने की मांग की है। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000