♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हर्षोल्लास से मनाया गया छठ महापर्व

नौगढ। लोक आस्था का महापर्व डाला छठ की पुर्णाहुति ऋषिकेश पंचांग के अनुसार शनिवर को अलसुबह सुबह 6 बजकर 49 मिनट पर उदीयमान भगवान सुर्य को गाय का दूध अर्पण कर व्रतियो ने सविधि पूजन अर्चन करके व्रत का समापन किया।
साफ सफाई रंग रौशन साज सज्जा से युक्त दुर्गा मन्दिर पोखरा की सीढियां व झालरो का जगमगाता प्रकाश एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र से देबी गीतो की गूंज वातावरण को भक्ति मय बना रही थी।
ठंड व ओस की बूंदो से बेपरवाह होकर गांवों से आयी करीब 1 दर्जन ब्रतियो के साथ परिजनो ने पूरी रात सरोवर के किनारे रह कर बिताया।
कई छठ पूजा व्रती महिलाओं ने मन्नत पूरा होने के बाद जमीन पर लेट कर दण्डवत करते हुए अपने घर से सरोवर तक गई।जिनका पैर छूकर रास्ते भर शुभचिंतको ने आशीर्वाद भी लिया।
नौगढ बाजार दुर्गा मन्दिर पोखरा सहित अमदहां चरनपुर मलेवर गोलाबाद बैरगाढ धनकुवारी चिकनी हरियाबांध मंगरही देवरी कला बरवाडीह मझगावा तिवारीपुर शमशेरपुर लौवारी जयमोहनी गंगापुर परसिया ईत्यादि गांवों में भी सरोवरो पर बड़ी ही धूम धाम से छठ पूजा का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।
जहाँ पर समाजसेवी व जन प्रतिनिधियो ने साफ सफाई व प्रकाश ईत्यादि की समुचित सुविधा मुहैया कराया था।

रिपोर्ट-सूर्य प्रकाश सिंह।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000