धान के बाद अब गन्ने की समस्या में उलझे किसान, किया विरोध प्रदर्शन

घुंघचाई। धान बिक्री की समस्या से आजिज आए किसान अब गन्ना की घट तोली से परेशान है गन्ना क्रय केंद्र पर बेहिसाब गतौली किए जाने से खफा किसानों ने क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी को आड़े हाथों ले लिया मामले की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने जब जांच पड़ताल की तो ट्राली में घटता होली की बात नहीं पाई गई तो किसान शांत हुए लेकिन किसानों ने अधिकारियों से व्यवस्था को ठीक कराने के लिए आश्वासन देने की बात कही जो मिलने पर किसान शांत हुए। मामला अनोखा और अलबेला जरूर है कहते हैं कि सच के सामने सब कुछ सटीक नजर आता है घटनाक्रम ललित हर चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र दिलावरपुर का है जहां पर काश्तकार हीरा सिंह ने अपने गन्ने की ट्राली का धर्म कांटा कराया था और उसको बिक्री के लिए गन्ना क्रय केंद्र पर लेकर पहुंचा जहां पर घाटोतौल पाई गई जिस पर किसान उग्र हो गए और क्रय केंद्र प्रभारी के साथ तीखी झड़प होने लगी मामले की सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दी गई और मौके पर पहुंचे चीनी मिल के गन्ना केन मैनेजर जितेंद्र कुमार ने फिर से ट्राली को कांटे पर ख
तुलवाया जिसमें वजन ठीक पाया गया लोगों को समझाने के बाद गन्ना केन मैनेजर ने लोगों को अस्वस्थ किया की हम लोगों के माध्यम से पहले ही सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी दशा में किसानों के साथ कोई भी ना किया जाए जिससे किसानों को नुकसान हो वह इस मामले में गन्ना सचिव पी एन त्रिपाठी ने भी बताया कि हो सकता है कि क्रय केंद्र के कांटे में कोई गड़बड़ी हो गई हो जिसको ठीक करवाया जाएगा किसानों के साथ कोई जाति नहीं की जाएगी अगर इस तरीके का कोई काम पाया गया तो विधिवत कार्रवाई होगी इस दौरान यहां पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान रामनिवास शर्मा सुरेश कुमार शंकर सिंह जमुना वर्मा धनपाल नरेश कुमार हीरा सिंह सर्वेश कुमार नरेश चंद्र शुक्ला सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000