आकाशवाणी लखनऊ से प्रसारित हुई पीलीभीत जिले की हलचल, लाइव सुनिए
पीलीभीत। आज आकाशवाणी लखनऊ से पीलीभीत जिले की महीने भर की गतिविधियों पर आधारित जिले की हलचल का प्रसारण हुआ। इसमें आलेख व स्वर पीलीभीत जनपद के प्रसार भारती (आकाशवाणी व दूरदर्शन) के जिला संवाददाता (अंका) सतीश मिश्र का है।

लिंक पर क्लिक करके सुनिये पीलीभीत जिले की हलचल-