♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सम्पूर्णानगर मिल में दस दिन बाद शुरू हो पाई गन्ने की तौल

हजारा । ट्रांस क्षेत्र के नहरोसा गन्ना क्रय केन्द्र पर संपूर्णानगर चीनी मिल चलने के 10 दिन बाद तौल शुरू नही हो पायी है । इससे 17 नवंबर के तौल की पर्चियां खराब हो गई । इसको लेकर किसानों ने मामले को संपूर्णानगर चीनी मिल के अधिकारियों को सूचना दी । किन्तु उन्होंने गम्भीरता से नही लिया है । बुधवार को किसानों की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य मंजीत सिंह नहरोसा गन्ना सेंटर पर जा धमके । तौल न किए जाने पर विरोध करते हुए हंगामा करने लगे । सेन्टर इन्चार्ज इरशाद खान से जानकारी ली । तो पता चला काटा खराब है । इस पर मंजीत सिंह ने चीनी मिल के जीएम आजाद भगत सिंह और सीसीओ दमिनेश राय से मोबाइल पर बात कर शिकायत की । इससे मिल प्रशासन में हड़कंप मच गया । आनन फानन में कांटा फिटर को नहरोसा भेजकर ठीक कराया । पुरानी पर्चियों को निरस्त कर एक सप्ताह में जारी करने को कहा । इतना ही नही इंडेड बढाकर भेजने का आश्वासन दिया है । इस मौके पर सुखविंदर सिंह, समसुल, यार मोहम्मद, सुल्तान गाजी, तबारक, मोहम्मद राशिद, फरियाद, नईम अहमद समेत दर्जनों लोग रहे । रिपोर्ट-बबलू गुप्ता

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000