सम्पूर्णानगर मिल में दस दिन बाद शुरू हो पाई गन्ने की तौल
हजारा । ट्रांस क्षेत्र के नहरोसा गन्ना क्रय केन्द्र पर संपूर्णानगर चीनी मिल चलने के 10 दिन बाद तौल शुरू नही हो पायी है । इससे 17 नवंबर के तौल की पर्चियां खराब हो गई । इसको लेकर किसानों ने मामले को संपूर्णानगर चीनी मिल के अधिकारियों को सूचना दी । किन्तु उन्होंने गम्भीरता से नही लिया है । बुधवार को किसानों की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य मंजीत सिंह नहरोसा गन्ना सेंटर पर जा धमके । तौल न किए जाने पर विरोध करते हुए हंगामा करने लगे । सेन्टर इन्चार्ज इरशाद खान से जानकारी ली । तो पता चला काटा खराब है । इस पर मंजीत सिंह ने चीनी मिल के जीएम आजाद भगत सिंह और सीसीओ दमिनेश राय से मोबाइल पर बात कर शिकायत की । इससे मिल प्रशासन में हड़कंप मच गया । आनन फानन में कांटा फिटर को नहरोसा भेजकर ठीक कराया । पुरानी पर्चियों को निरस्त कर एक सप्ताह में जारी करने को कहा । इतना ही नही इंडेड बढाकर भेजने का आश्वासन दिया है । इस मौके पर सुखविंदर सिंह, समसुल, यार मोहम्मद, सुल्तान गाजी, तबारक, मोहम्मद राशिद, फरियाद, नईम अहमद समेत दर्जनों लोग रहे । रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें