
यहां तालाबो को कब्जामुक्त होने का है इंतजार
कसगंजा : प्रदेश सरकार जल संरक्षण के लिए लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण में वृक्ष लगाओ पानी बरसाओ के संदेश से जल संरक्षण की मुहिम चला रही है। वहीं समय-समय पर तालाबों, नहरों व नदी नालों की सफाई कर पानी के संकट से निपटने के भरकस प्रयास कर रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह पहल धराशाई साबित हो रही है।
पूरनपुर ब्लाक की न्याय पंचायत कबीरपुर कसगंजा में मौजूदा तालाबों पर ग्रामीणों द्वारा अवैध तरीके से कब्जें किये जा रहे है। जिससे पंचायत क्षेत्र के तालाबों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ग्राम पंचायत में मौजूद तालाबों पर ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा कर पक्के निर्माण किये जा रहे है।जिससे इन तालाबों का अस्तित्व खतरे में दिखाई दे रहा है। जीव जंतु व पशु पक्षियों की प्यास बुझाने को ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद तालाबों को सुरक्षित रखना राजस्व विभाग के लिए चुनौती साबित हो रहा है। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद तालाबों को अवैध कब्जेदारो के कहर से बचाने के लिए मनरेगा योजना के तहत
इन तालाबों का सौन्दर्यकरण कराया था। जिससे इन तालाबों को उनका वास्तविक स्वरूप मिला था। लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से स्थानीय कब्जेदारों द्वारा इन तालाबों पर फिर से अवैध कब्जे कर मौजूदा तालाबों के सौन्दर्यकरण को पूरी तरह से विकृत किया जा रहा हैं। लेकिन इन कब्जेदारो पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लग पा रही है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दिया गया।।राजस्व विभाग भी मौन है।
रिपोर्ट कृष्ण गोपाल मिश्रा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें