एडीएम न्यायिक ने माधोटांडा राजस्व ग्राम की अचल संपत्ति के अभिलेख देखकर मौके पर किया सत्यापन
माधोटांडा। राजस्व गांव की अचल संपत्ति के अभिलेखों का निरीक्षण करने के बाद एडीएम न्यायिक ने तहसीलदार कलीनगर एवं हल्का राजस्व लेखपाल के साथ मौके पर जाकर किया स्थलीय निरीक्षण।
शनिवार को एडीएम न्यायिक देवेंद्र प्रताप मिश्र कस्बा माधोटांडा के ग्राम पंचायत भवन में पहुंचे वहां पर बने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने माधोटांडा राजस्व गांव के अचल संपत्ति रजिस्टर का भी बारीकी से निरीक्षण कर तहसीलदार कलीनगर राकेश कुमार मौर्य एवं हल्का राजस्व लेखपाल चंद्रभानु सिंह व प्रधान पति योगेश्वर सिंह से गांव की अचल संपत्ति के बारे में जाना इतना ही नहीं उन्होंने कई गाटा संख्या की मौजूद अचल संपत्ति का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया। रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें