पूरनपुर बंडा हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट, बुजुर्ग महिला की मौत
कसगंजा। शनिवार को सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। आपको बता दें पूरनपुर बंडा हाईवे पर गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला तशमीलन दोपहर लगभग 2:00 बजे बकरी चराने के लिए सड़क के किनारे गई थी। हाईवे पर तेज रफ्तार जा रही बाइक ने महिला को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत से घर में कोहराम मच गया। गांव निवासी साबिर की पत्नी तशमीलन अपनी बकरी चराने के लिए घर से निकली थी। जैसे ही वह हाईवे पर पहुंची बंडा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।