चोरी चुपके घर के बाहर से बाइक उठा ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ वीडियो, लाइव देखें

पूरनपुर(पीलीभीत)। घर के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात चोर मौका पाकर चोरी कर ले गए। घटना की तहरीर कोतवाली पूरनपुर को दी है।


कोतवाली पूरनपुर के अशोक कालोनी निवासी श्रीकृष्ण प्रजापति जो भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता है। जिसमें 26 नवम्बर की रात्रि करीब 9 बजे घर के बाहर दरवाजे पर सुपर स्पलेंडर UP26 AE 3073 बाइक खड़ी थी। जिसमें अज्ञात चोरों ने मौका पाकर बाइक चुरा ले गए। इधर-उधर तलाश काफ़ी तलाश किया। मगर कोई पता नहीं चला। जबकि पड़ोस में एक मकान में सीसीटीवी कैमरा में मोटरसाइकिल व चोरों की फुटेज करीब रात्रि 9:55 पर दिखी दे रही है।

घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है।

रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000