निगोही ब्रांच : आया भी तो इतना कम पानी कि पम्पिंगसेट से खींचने को मज़बूर किसान
निगोही ब्रांच से लालपुर माइनर में नही जा रहा पानी, किसान परेशान
प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष मिलाप सिंह ने उठाई व्यवस्था सुधारने की मांग
पीलीभीत : सिल्ट सफाई देर से हो पाने के कारण निगोही ब्रांच नहर में देर से पानी आ पाया। इतना कम पानी छोड़ा गया कि जरा से आगे नहर के कुलावो से खेतों में पानी ही नही जा पा रहा है। इससे सिंचाई प्रभावित हो रही है। नहर किनारे बोरिंग नही होती सो किसान नहर पर पम्पिंग सेट लगाकर सिंचाई करने को मजबूर हैं।
इस नहर से कई माइनर भी निकली हैं। लालपुर माइनर में नाममात्र को पानी जा रहा है। प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक मिलाप सिंह ने जिला प्रशासन से व्यवस्था
सुधरवाने की मांग की है ताकि समय से सिंचाई हो सके। उधर बताते हैं कि निगोही ब्रांच की सफाई ठीक से न करके खानापूरी की गई इसीलिए यह दिक्कत आ रही है।
रिपोर्ट-मिलाप सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें