पुलिस व आबकारी के संयुक्त छापे में 4 पकड़े, 2 महिलाएं मशक्कत के बाद हाथ ल

पूरनपुर। शासन द्वारा भले ही कच्ची शराब के सेवन से कई लोगों की मौत होने पर कड़े फरमान जारी किए गए लेकिन यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्र के कई गांवों में अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया। जिसमें चार जगह अलग-अलग गांव में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई। दो महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में लिया गया जिन पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दबिश के दौरान कच्ची शराब बनाने के कई उपकरण मिले जिन्हें नष्ट किया गया। कलीनगर तहसील के थाना माधौटांडा के अंतर्गत सूत्रों की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से क्षेत्र के नवदिया धनेश गांव में छापामारी की। यहां पर ओमपाल के पास से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब 500 मीटर लहन डाली गई थी जिसे आबकारी विभाग की टीम ने तहस-नहस कर दिया। इसी गांव के ही गगनदीप से 20 लीटर शराब बरामद की गई और दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा थाना क्षेत्र के ही अंतर्गत आने वाले गांव ककरौआ में पुलिस और आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से अवैध शराब पकड़ने का संयुक्त अभियान चला जिसमें गांव निवासी शांति देवी व कमला देवी के पास से 100 लीटर अवैध शराब आबकारी विभाग ने पकड़ी।

इस दौरान महिलाओं ने धरपकड़ अभियान का विरोध भी किया लेकिन मौके पर साथ रही महिला आरक्षी होने से गलत काम करने वाली महिलाओं को पकड़ने के लिए और दौड़ भाग लगा दी। जिस पर गलत धंधे से जुड़ी महिलाएं गांव के विभिन्न घरों से होकर के छुप गई लेकिन अथक प्रयास के बाद उन्हें भी धर दबोचा गया। इस दौरान दोनों जगहों से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई इसके साथ शराब बनाने के लिए डाली गई लहन को आबकारी टीम के कर्मचारियों ने नष्ट कर दिया। धरपकड़ अभियान टीम में प्रमुख रूप से परिवर्तन अभियान आबकारी के अधीक्षक दीपेंद्र त्रिपाठी प्रधान आबकारी अधिकारी देवेंद्र दत्ता त्रिलोचन सिंह विजय भारती जयप्रकाश प्रकाश टम्टा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
22:02