बाघिन माधोटांडा की ओर, दौड़ा रहे हैं गांव के कुत्ते, लाइव देखिये वीडियो
माधोटांडा। कस्बे में आज सुबह दो मवेशियों को आहार बनाने के बाद बाघिन की लोकेशन गांव के उत्तर देवीपुर माइनर के पास रही। पहले वह गन्ने के खेत में घुस गई । निकली तो गेहूं के खेतों में चहल कदमी करती नजर आई। उसकी गतिविधियों को सैकड़ों लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया। देखिये वीडियो-
बाद में दोबारा जाकर गन्ने के खेत के पास बैठ गई। कई कुत्ते भी वहां पहुंच गए और भोंकने लगे। कुत्तों के भौंकने पर बाघिन फिर से गांव की तरफ मुंह करके भागने लगी। लाइव देखिये वीडियो-
दिन छिपते ही पुलिस व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षा की दृष्टि से मौके से हटा दिया। एसडीएम अमरैया चंद्रभानु सिंह, प्रशिक्षु आई एफ एस विकास नायक, बराही रेंजर श्री गोयल, पूरनपुर रेंजर मोहम्मद अयूब मंसूरी, इस्पेक्टर रामसेवक सहित पुलिस व वन विभाग के लोग रहे।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें