समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने विवाह दिवस को इस तरह बनाया यादगार, देखें वीडियो

पूरनपुर। हमेशा कुछ नया करने के प्रयास में
आज गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने अपने मैरिज एनिवर्सरी को यादगार बनाते हुए यातायात माह के समापन व गंगा स्नान, देव दीपावली जैसे पावन पर्व के अवसर पर सपत्नीक गोमती गुरुद्वारा, छीना रिसोर्ट गोमती उद्गम स्थल स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट किये एवं सभी से इसे सदैव लगाने व दूसरों को भी जागरूक करने का वचन भी लिया। उन्होंने सभी से कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन की सदैव रक्षा करती है इसके विपरीत नशे व मोबाइल का प्रयोग ड्राइविंग के समय बहुत खतरनाक होता है।

इससे पूर्व भी सन्दीप खंडेलवाल ने अनेकों बार हैलमेट वितरित किये हैं।
गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने बताया कि आज गुरुपर्व गंगास्नान के पावन दिन उन्हें ऐसा करके बहुत खुशी मिली। उनकी पत्नी सीमा खंडेलवाल भी साथ रहीं और पूरा साथ निभाया। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000