नहीं रहे पीलीभीत की बांसुरी में सुंदर स्वर भरने वाले नवाब अहमद
पीलीभीत। नबी एंड संस के जाने माने बाँसुरी निर्माता नवाब अहमद का निधन हो गया। बाँसुरी में स्टेट अवार्ड हासिल करके दुनिया मे पीलीभीत की बाँसुरी की पहचान देने वाले और बाँसुरी में सुरीली आवाज़ देने में माहिर नवाब अहमद को लोग याद कर रहे हैं। बड़े बड़े बाँसुरी वादक इनके हाथ की बनाई हुई बाँसुरी की प्रसंसा किया करते थे।
1-12-20 को दोपहर 1.30 पर कब्रस्तान देशनगर गौडी में इनके शव को सुपुर्देखाक किया जाएगा। काफी संख्या में लोग शोक जताने पहुंच रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें