घुंघचाई में मॉडल थाने की ओर बढ़े कदम : पुराने चौकी भवन का मलबा हुआ नीलाम

घुंघचाई। मॉडल थाने के भवन निर्माण को लेकर के चौकी परिसर में जर्जर भवन की नीलामी प्रक्रिया लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की देखरेख में की गई सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले ठेकेदार को जर्जर भवन हटाने के लिए कहा गया साथ ही विभाग द्वारा पत्राचार कर परिसर में खड़े पेड़ों की नीलामी की भी प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी। कोतवाली के अंतर्गत आने वाली घुंघचाई चौकी का क्षेत्रफल बड़ा है और बीते दिनों इस चौकी को रिपोर्टिंग का भी दर्जा हासिल था लेकिन व्यवस्था बदलने के साथ ही यहां पर रिपोर्टिंग का काम बंद कर दिया गया लंबे अरसे से लोगों की मांग थी कि इस चौकी क्षेत्र को कोतवाली या थाने का दर्जा मिले लोगों की मांग पर वर्तमान विधायक बाबूराम पासवान ने भी प्रशासन से मांग पत्र देकर के व्यवस्था को दुरुस्त कराया और आधुनिकीकरण हुई पुलिस अब अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चौकी और थानों का ग्राफ बढ़ा रही है प्रशासन ने इस चौकी को मॉडल थाने का प्रस्ताव काफी पहले ही कर दिया था और गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय कुमार द्वारा चौकी परिसर में ही जर्जर भवन की नीलामी प्रक्रिया का कार्य शुरू हुआ जिसमें कई ठेकेदार मौके पर पहुंचे थे और इस दौरान सबसे ज्यादा नीलामी की बोली लगाने वाले सलीम द्वारा ₹60400 का आकलन किया गया जिस पर उन्हीं के नाम जर्जर भवन के मलबे को हटाने की नीलामी कर दी गई इस दौरान ठेकेदार को निर्देशित करते हुए विभागीय अधिकारियों ने कहा कि यह कार्य जल्द पूरा किया जाए जिससे भवन निर्माण में देरी ना हो चौकी प्रभारी गौरव बिश्नोई ने बताया कि मॉडल थाने के भवन निर्माण को लेकर के लोक निर्माण विभाग के लोगों को अधिकृत किया गया है चौकी परिसर में

खड़ी वृक्षों की भी नीलामी की प्रक्रिया के लिए पत्राचार संबंधित विभाग को किया गया है इस दौरान यहां पर पूर्ण रूप से सहायक अभियंता संतोष कुमार पांडे अनमोल कुमार सहित कई प्रमुख लोग के अलावा बड़ी तादाद में ठेकेदार मौजूद रहे वहीं कुछ लोगों का कहना था कि जो नीलामी प्रक्रिया हुई है उसमें जर्जर भवन का मूल्यांकन कम रूप से किया गया जिस पर लोग सवालिया निशान लगाते देखे गए। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000